Home » जालौन » जिला » Diwali 2023 : Mathura पटाखा बाजार में लगी भीषण आग

Diwali 2023 : Mathura पटाखा बाजार में लगी भीषण आग

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान

मथुरा (Mathura) में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग । आग लगने से पटाखा बाजार में मची भगदड़ आग की चपेट में आने से तक़रीबन 15 लोग बुरी तरह से झुलसे , आग में झुलसे 4 लोगों की हालत बनी गंभीर बनी हुई है। इस पटाखा कांड में झुलसने वाले लोगों में फायरमैन और पुलिसकर्मी भी शामिल है।

प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो पटाखा बाजार में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा दुर्घटना के बाद पीड़ित यूं ही मैदान में दर्द से तड़पते हुए चीखते चिल्लाते एंबुलेंस का इंतजार करते दिखाई दिए।

इसके अलावा एक दर्जन बाइकें आग में जलकर हुई खाक । पटाखा बाजार में आग से बचाव के साधन नहीं थे Diwali 2023 में mathura में आतिशबाजी की बाजार में करीब 20 दुकान लगी थी ।

पूरी घटना राया कोतवाली के गोपाल बाग की बताई जा रही है। भीषण आग के धमाके दूर-दूर तक सुनाई दिए। आग किन करनो के चलती लगी है इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स