रिपोर्ट :मुहम्मद शाहनजर सिराज
Muzaffarnagar news : प्राप्त जानकारी के मुताबिक 3 दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को बुढाना कोतवाली क्षेत्र के सैनपुर के जंगलों से पकड़ने में सफलता हासिल की है।
Muzaffarnagar news : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , एक हुआ जख्मी तीन हुए फरार pic.twitter.com/xrhUZmWv63
— Janta Now News (@Jantanownews) January 13, 2024
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
बीते 3 दिन पहले कार में लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया था । लिफ्ट देकर बदमाशों ने 47 हजार नगदी व मोबाइल लूटा था। पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ में गोली से बदमाश दीपक घायल हुआ और अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य 3 बदमाश फरार होने में सफल रहे।SOG व SP देहात संजय कुमार मोके पर मौजूद रहे। यह मुठभेड़ बुढाना कोतवाली क्षेत्र के सैंनपुर के जंगलों में हुई।