Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » रास बिहारी महाराज जी की श्रीमद भागवत कथा में उमड़ी भारी भीड़

रास बिहारी महाराज जी की श्रीमद भागवत कथा में उमड़ी भारी भीड़

Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

टटीरी गांव के प्राचीन शिव मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में उत्तर भारत के प्रसिद्ध कथा वाचक रास बिहारी महाराज जी ने सुदामा जी की महानता पर प्रकाश डाला और उनके महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की महिमा से श्रद्धालुओं को अवगत कराते हुए उनकी भक्ति करने को कहा और श्रीमद भागवत कथा का समापन किया।

रास बिहारी महाराज कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने जमकर फूलों की होली खेली और भजनों पर जमकर झूमें। ठाकुर दुर्गेश ने बताया कि कल हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कथा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुभाष मेम्बर, चीनू हलवाई, रामफल, भंवर सिंह, महेंद्र, मास्टर सुखवीर, मास्टर बाबूराम, महावीर, नेशनल अवार्डी एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार बागपत, आयुष, सुषमा, मोनू, विमला, मेघा, मितलेश, कविता, अंगूरी, अनिता, उषा, तन्नू, ममता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स