Janta Now
मनरेगा भ्रष्टाचार
उत्तर प्रदेशबस्ती

हर्रैया ब्लाक में तैनात सचिव दुर्गा प्रसाद मनरेगा भ्रष्टाचार में प्राप्त कर रहे प्रथम स्थान

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

हर्रैया (बस्ती ) विकासखंड हर्रैया में तैनात सचिव दुर्गा प्रसाद मनरेगा भ्रष्टाचार में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहे हैं । सचिव दुर्गा प्रसाद और जे ई आर ई एस अपने आप को मनरेगा भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड समझते हैं सचिव और जे ई आर ई एस अपने-अपने तैनाती ग्राम पंचायतों में मनरेगा भ्रष्टाचार को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं । ग्राम पंचायत मनिकरपुर में तकनीकी सहायक राजेन्द्र शुक्ला की तैनाती है लेकिन मनमानी तरीके से जे ई आर ई एस ने ग्राम पंचायत मनिकरपुर पर कब्जा किया है और फर्जी एम बी करने में सफल है ।

सचिव दुर्गा प्रसाद और जे ई आर ई एस अपने आप को मान रहे मनरेगा भ्रष्टाचार के महान खिलाड़ी

आपको बता दें कि विकासखंड हरैया के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनिकरपुर में दो साइडों का ऑनलाइन मस्टर रोल जारी है एक साइड पर प्रधानमंत्री आवास की मनरेगा मजदूरी की हाजिरी लग रही है और दूसरी साइड पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिकरपुर के दक्षिण तालाब का जीर्णोद्धार कार्य पर मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही है । एक सप्ताह से लगातार झमाझम बारिश हो रही है और पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिकरपुर के दक्षिण तालाब में एक सप्ताह से पानी भरा है । एक सप्ताह से पानी भरा होने के बावजूद भी सचिन दुर्गा प्रसाद मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में मस्त है ।

मनरेगा भ्रष्टाचार
जिम्मेदार अधिकारियों एवं मीडिया को गुमराह करके पानी से भरे तालाब में लगा रहे मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी

मीडिया टीम ने जब ग्राम पंचायत मनिकरपुर में ऑनलाइन चल रहे मनरेगा कार्य का धरातलीय पड़ताल किया तो ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिकरपुर के दक्षिण तालाब में एक सप्ताह से अधिक समय से पानी भरा हुआ है इसमें कोई मनरेगा कार्य नहीं चल रहा है । ग्राम प्रधान और सचिव दुर्गा प्रसाद कागज में मनरेगा कार्य चला रहे हैं । ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में ग्राम पंचायत मनिकरपुर में कोई मनरेगा कार्य नहीं चल रहा है । मस्टर रोल दिनांक – 22-06-2024 से 07-07-2024 तक जारी है । दिनांक – 07-07-2024 को मस्टर रोल पूर्ण होगा ।

मीडिया टीम ने ग्राम प्रधान से ऑनलाइन चल रहे मनरेगा कार्य के बारे में फोन के माध्यम से जानकारी लिया तो ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्राम पंचायत मनिकरपुर में मनरेगा कार्य ठीक चल रहा है । सचिव और जे ई आर ई एस मनरेगा कार्य में पूरा सहयोग कर रहे हैं कोई दिक्कत होगी तो हम आपसे बताएंगे एवं सचिव दुर्गा प्रसाद ने कहा कि ग्राम पंचायत मनिकरपुर में कोई मनरेगा कार्य नहीं चल रहा है यदि कोई मनरेगा कार्य चल रहा है तो हमें कोई जानकारी नहीं है और जे ई आर ई एस ने कहा कि ग्राम पंचायत मनिकरपुर में तालाब पर मनरेगा कार्य चल रहा है तालाब में एक सप्ताह में पानी भरा हुआ है लेकिन कोई मनरेगा मजदूरों की हाजिरी नही लग रही है । उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि जांच करवाकर मस्टर रोल जीरो किया जायेगा और बिना मनरेगा कार्य कराये फर्जी भुगतान नहीं होगा ।

Related posts

अटल आवासीय विद्यालय में पहले सत्र के समापन के बाद दूसरे सत्र की तैयारी जारी

नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व करेंगे अमन और सुषमा

Baghpat

लैविस्टाइल मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का हुआ शानदार आयोजन

विश्व प्रसिद्ध जैन संत आचार्य सुनील सागर महाराज का होगा दिल्ली आगमन

jantanow

बड़ौत की लिटिल ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन

jantanow

इंसानियत और दरियादिली में बनायी बागपत के नवाबों ने अपनी अमिट पहचान

jantanow

Leave a Comment