Home » धर्म » सेंट एंजेल्स में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व

सेंट एंजेल्स में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व

Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के भक्ति गीतों, लघु नाटिकाओं, कृष्ण-राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व मटकी-फोड़ आदि कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण कर भगवान श्री कृष्ण की बाल-लीलाओं का सजीव चित्रण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल ने मां सरस्वती व भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।

इसके बाद सम्भवी, अनन्या, अंशी, समृद्धि, मेंरन, मायरा, आराध्या, शिफा, रिया, कनिष्का, मान्या, वैष्णवी, जिकरा, सृष्टि, गोरी ने सरस्वती वंदना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद चाहत, आंचल, पलक, माही, तनवी, श्रेया, सारा, खुशी, यशिका, काव्या, वरोनिका ने गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, सम्भवी ने ऐसी लागी लगन दिव्या, अपर्णा, मायरा व भूमि ने यशोमती मैया से बोले नंदलाला अनन्त, विराज, आदि, लक्ष्य व आदित्य ने अरे द्वार पालो, वाणी, मान्या, यशिका, नंदिनी, मंशा, माही व मान्या ने वो कृष्णा है आदि भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर कृष्ण-राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आदित्य, विराट, युग, यश, काव्या, माही, ईवा, आरव, अरनव, अनन्त, नक्ष, अर्पित, रूद्र, वासु, अथर्व, केशव, कुंज, जानवी, सृष्टि, इनायत, अनवी, सानवी, नैना, लक्ष्मण, अपूर्व, मनन, तनिष्क, दक्ष, अपूर्वा, उर्वी, रितिका, नव्या, तेजस, सम्भवी, अव्या, रितिका, मिस्का, आरिका, अनाया, रिया, शिया, निहित, आयांश, अभि, शिवांश, अनिका, आरुषी, ध्रुव, नबिया, नायरा, गारगी, अनिकेत, मैथिली आदि ने प्रतिभाग किया।

इसके बाद सिद्धांत, अर्पित, शिवम, क्रिश, सक्षम, ईशु, पियूष, अनिकेत, कार्तिक, आरिश, केशव, असद, अक्षत, आदित्य आदि ने मटकी फोड़ कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक्षा, अविका, तान्या, अंशिका, कीर्ति, मनीषा, इकरा, तंजिम, रिया, अतिथि, माही, अवनि व वाणी ने किया। कार्यक्रम में गर्वित, गीता, बबलेश, सागर, ऋतुराज, आदि, राजीव, गौरव, हनुराज, अजीत, सचिन, दीपमाला, ममता, निधि, संजय, आस्था, सुमन आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स