बुलंदशहर। जिले के अनूपशहर विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) जिनाई द्वारा उड़ान यूथ क्लब के दिशा निर्देशन में डियर मदर नेचर ग्लोबल पोस्टकार्ड राइटिंग कॉन्टेस्ट के स्थानीय संस्करण का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्यारी प्रकृति मां को संबोधित पत्र लिखे और उनको रंगों से सजाकर प्रस्तुत किया।
स्कूल अध्यापक व कार्यक्रम समन्वयक स्वीटी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम से जुड़कर विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ पोस्टकार्ड लिखे और उनको रंगों से रचनात्मक ढंग से सजाकर प्रस्तुत किया। इस विशेष कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रकृति मां के प्रति अपने विचार प्रकट किए और एक्टिविटी के उपरांत अपनी जिज्ञासा भी प्रकट की जिसके जवाब में कक्षा ने रुचि ली और पर्यावरण की अहमियत को समझा। वहीं इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
आयोजित कार्यक्रम में निशांत, आयुष, नवीन, हितेश, दीपांशु, निखिल, शिवा, रिशु, जय, साक्षी, राधिका, शीतल, अनुष्का, निशि, उमेश, नेहा, करीना, आयुष, अनुष्का आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम आयोजन में शिक्षक सतीश कुमार, शिव कुमार ,सुनील कुमार, ललित कुमार, अबु तालिब हुसैन, नूतन शर्मा आदि का योगदान रहा।
