आगरा मे बच्चो के एक अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहाँ पर एक बच्चे को एक्सपायर वैक्सीन लगा दी गई। बच्चे के परिजनों ने कमला नगर थाने मे संचालक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
मामला सोमवार का है। कमला नगर स्थित मेटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर है, ये हॉस्पिटल डॉक्टर सुनील अग्रवाल और संध्या अग्रवाल द्वारा संचालित किया जाता है। इस हॉस्पिटल मे कावेरी कुंज निवासी प्रतीक गर्ग अपने 26 महीने के बेटे तनुष गर्ग को वैक्सीन लगवाने गए थे। बच्चे के पिता प्रतीक का आरोप है, कि 4300 रूपये लेकर बच्चे को एक्सपायर वैक्सीन लगा दी गई। प्रतीक का कहना है, कि जो वैक्सीन लगाई गई थी उसके कवर को उन्होंने ऐसे ही देखा कि कही एक्सपायर तो नहीं है। वैक्सीन की एक्सपायर डेट देखा तो वैक्सीन की डेट दो माह पहले निकल चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल मे हंगामा किया।
Table of Contents
Toggleपरिजनों ने डॉक्टर से लिखित मे लिया
हॉस्पिटल मे परिजनों के हंगामे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें परिजन बोल रहे है एक्सपायर वैक्सीन कैसे लग गई। डॉक्टर कह रहे है, उनसे गलती हुई है। बच्चे के पिता ने लिखित मे भी लिया है,कि एक्सपायर वैक्सीन लगाई गई है। एक्सपायर वैक्सीन लगने के बाद बच्चे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, कि बच्चे को कुछ ना हो जाये।
मामले को निपटाने के लिए फोन पर दिया रूपये दिलाने की बात
पीड़ित का कहना है। डॉक्टर ने अपने पर्चे पर लिखकर दिया है, कि उनसे एक्सपायर वैक्सीन लग गई है। इस वैक्सीन से बच्चे को कोई परेशानी होती है तो उनकी जिम्मेदारी होगी। वही पीड़ित का कहना है कि किसी पार्षद का भी उनके पास फोन आ रहा है। जो डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही ना करने की बात कह रहे है। मामला निपटाने के लिए रूपये दिलाने की भी बात कह रहे है। प्रतीक ने बताया थाने मे मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दिया है।