Janta Now
Tundla news : साप्ताहिक बाजार बालों पर पालिका कर्मियों ने नकेल कसी नहीं लगने दिया फड़...
उत्तर प्रदेशजिलाटूंडलाराज्य

Tundla news : साप्ताहिक बाजार बालों पर पालिका कर्मियों ने नकेल कसी नहीं लगने दिया फड़…

रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान 

Tundla news : प्राप्त जानकारी के मुताबिक टूंडला में साप्ताहिक बाजार मैं रेहडी पटरी वाले लोगों के द्वारा फुटपाथ पर रोड पर दुकान लगाकर दुकानदारी करने के कारण स्थानीय लोगों को ट्रैफिक जाम traffic जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक समस्या से स्थानीय लोग त्राहिमाम हो चुके थे इस समस्या स्थानीय लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए टूंडला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। इसी क्रम में आज टूंडला में साप्ताहिक लगने बाले बाजार क़ो फुटपाथ पर नहीं लगने दिया नगर पालिका क़े कर्मचारियों एवं अधिकारीयों ने बाजार तो लगा परन्तु भर्रा नाले पर । Tundla news : साप्ताहिक बाजार बालों पर पालिका कर्मियों ने नकेल कसी नहीं लगने दिया फड़...



लेकिन अब यह जाम नगला भर्रे से गुजरने बाले स्टेशन मार्ग पर जाम लगेगा । नगर पालिका क़ो चाहिए क़ी सड़क क़े फुटपाथ पर लगने बाली चार पहियों क़ी ढकेल क़ो देनी होगी जगह तभी मिलेगी जाम से मुक्ति। Tundla news : साप्ताहिक बाजार बालों पर पालिका कर्मियों ने नकेल कसी नहीं लगने दिया फड़...



मिली जानकारी क़े अनुसार नगर में प्रत्येक शुक्रवार क़ो मुख्यमार्ग स्टेशन रोड पर काफ़ी अरसे से लगने बाले फुटपाथ बाजार क़ो स्थानीय नगर पालिका द्वारा नहीं लगने दिया उक्त लगने बाले हाट (साप्ताहिक बाजार ) क़ो लगने से स्टेशन मार्ग अवरुद्ध हो जाता था साथ ही हमेशा किसी अनहोनी क़ी आशंका बनी रहती थी किसी प्रकार क़ी अनहोनी व जाम से निजात हेतु अब यह बाजार नाले क़े दोनों ओर लगाए जाने क़ी प्रक्रिया क़ो नगर पालिका द्वारा अंजाम दिलाया गया है।Tundla news : साप्ताहिक बाजार बालों पर पालिका कर्मियों ने नकेल कसी नहीं लगने दिया फड़...




नगर पालिका की इस कार्यवाही से स्थानीय लोग एवं उसे रास्ते से गुजरने वाले लोग नगर निगम की प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए। वही नगर निगम की इस कार्यवाही से रेडी पटरी वालों में नाराजगी भी दिखाई दी । अब देखना यह है कि नगर निगम यह सख्ती कब तक बरकरार रहेगी । या फिर आने वाले समय में फिर से वहां पर दोबारा बाजार लगना शुरू हो जाएगा यह तो आने वाला वक्क्त ही बताएगा ।




Related posts

गौरीपुर मीतली गांव में स्थित है बाबा मोहन राम का चमत्कारी धाम

jantanow

जालौन : लहचूरा ग्राम पंचायत में डॉ भीमराव आंबेडकर की 131वी जन्म जयंती को धूमधाम से मनाया गया

jantanow

मनोरंजन से भरपूर होगी फिल्म जुगाड़ी फेरे – विपुल जैन

jantanow

मण्डलायुक्त ने चयनित डाक्टरों एवं अन्य को वितरित नियुक्ति पत्र

jantanow

116 साधन सहकारी समितियों के कायाकल्प का एस्टीमेट तैयार – जिलाधिकारी

jantanow

होली का त्योहार आपस में भाईचारा देता है संदेश – पवन श्रीवास्तव

jantanow

Leave a Comment