टूंडला : बीते कल तेज आंधी चलने के कारण रेलवे परिसर में लगा एक पाखर का पेड़ हुआ धराशाई । पेड़ गिरने से पेड़ के नीचे प्रेस करने बाला नवयुवक बाल बाल बचा आंधी के तदोपरान्त हल्की हल्की बारिस होने के पश्चात् मौसम ख़ुश ग्वार हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार साय काल 5 बजे के लगभग तेज आंधी के साथ बारिस से मौसम ख़ुश ग्वार हुआ हल्की-फुल्की वारिश से आम जन मानस को कुछ समय के लिए राहत की सांस ली ।