रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान
टूंडला : मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम स्टेशन रोड स्थिति दीपा चौराहे पर लगे पिलरों के चलते यातायात व्यवस्था में आ रहें अवरोध एवं सोंन्द्रयिकरण क़रण में आ रहीं कठिनाइयों के चलते दोनों खम्बो को नगर पालिका टूंडला कर्मियों द्वारा हटवाया गया।
इन दोनों पिलरों के चलते यातायात व्यवस्था में होने वाली समस्या से वाहन चालकों को पूर्ण रूप से राहत मिलेगी ।अपको बताते चले कि टूंडला में हो अतिक्रमण और नगर पालिका के दोनों पिलर से होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को हमारे संवाददाता सचिन सिंह चौहान के द्वारा बड़ी प्रमुखता से दिखाया था । JantaNow की खबर को टूंडला नगर निगम के द्वारा प्रमुखता से लिया गया और आज ट्रैफिक और सौंदर्य करण में बाधा रूप दोनों पिलरों को हटाने का निर्णय लिया गया।