Scholarship New Update 2023 |🔥Up scholarship latest news today
Scholarship New Update 2023: दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को मालूम है कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के विद्यार्थियों को भारत सरकार एवं अन्य संस्थानों द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. दोस्तों आप सभी को बताते चलें कि स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. छात्रवृत्ति व शुल्क के ऑनलाइन आवेदन में अब छात्र को अपने पिता का भी आधार कार्ड और पैन कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है.
क्योंकि भारत देखा जा गया है कि कई अपात्र लोग स्कॉलरशिप का लाभ ले रहे थे इन्हीं कारणों के चलते अब छात्र के पिता का आधार और पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. इनकम टैक्स रिटर्न में निर्धारित सीमा से अधिक आए मिलने पर आवेदन रद्द हो जाएगा. प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति के ढाई लाख व अन्य वर्गों के ₹200000 तक सालाना आय वाले परिवार के विद्यार्थियों को शुल्क भरपाई के साथ छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है.आंकड़ों की बात की जाए तो प्रतिवर्ष 50 लाख से ज्यादा छात्र up scholarship का लाभ लेते है .
- Online घर बैठे पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ? Personal loan kaise milega
- Ayushman bharat card download pdf । आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें । Ayushman Card download करे घर पर बिलकुल FREE
- Pm Kisan New Registration 2023 | PM Kisan 2000 रुपये के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | Document Required for PM Kisan Samman Nidhi Yojana
up scholarship update अक्सर देखा गया है कि निर्धारित सीमा से अधिक आय वाले परिवारों के विद्यार्थी भी योजनाएं के लिए लगा था आवेदन कर रहे थे . भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई (UIDAI) ने समाज कल्याण विभाग को आधार का ब्यौरा इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है . नई अपडेट के मुताबिक स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर विद्यार्थी जैसे ही आवेदन में पिता का आधार नंबर दर्ज करेगा उसके बाद एक नया बॉक्स और खुलेगा जिसमें स्थाई खाता संख्या (परमानेंट अकाउंट नंबर) PAN मांगा जाएगा .इस नए अपडेट के बाद अपात्र लोगों को इस योजना से बाहर करने में सरकार को काफी मदद मिलेगी हालांकि अपडेट के बाद जो अपात्र लोग इस योजना का लाभ ले रहे थे वह इस योजना से वंचित रहेंगे .सिर्फ और सिर्फ पात्र लोग इस योजना के दायरे में आकर स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर पाएंगे .
1 comment
I amm not positive where you aree gettiing yolur info, however good
topic. I mujst slend some time sudying much mmore or working outt more.
Tanks ffor excellenbt info I wwas oon the lookoout for tthis info forr my mission.
my sit – 448 (Senaida)