रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान
आगरा: मामला नगला पदी देवी नगर आगरा थाना न्यू आगरा का है। रामवीर बघेल ने पुलिस को बताया है की वह रविंद्र यादव के मकान मे किराए पर रहता है। उसी मकान मे राखी और उसका पति संजीव भी रहता है।पीड़ित ने बताया की राखी छोटी-छोटी बातों मे उससे झगड़ा करती है। चार मार्च को वह अपने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए गया था।
इस वजह से मकान का मेन गेट खुला रह गया इस बात पर राखी गलियां देने लगी जब पीड़ित ने उसे समझाने का प्रयास किया तो तभी राखी के पति संजीव ने उसे पकड़ लिया और राखी ने रामवीर बघेल का कान को काट लिया जब उसके कान से खून बहने लगा तोह देखा की कान कटकर अलग हो हो गया है ।जब लोग उसके कान के हिस्से को खोजने लगे तोह राखी सबूत मिटाने के लिए उस कान के टुकड़े को मुँह मे निगल गयी।
रामवीर बघेल ने बताया है की वह ई रिक्शा चलाता है। महिला राखी रोज़ाना गन्दी-गन्दी गलियां देती है। और झूठे मुक़दमे मे फ़साने की धमकियां देती है। थाना प्रभारी निरीक्षक जी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर धारा 506 और 325 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की विवेचना की जा रही है।