रिर्पोट: दिलीप कुमार
बस्ती – मण्डल के जनपदो में असामयिक ओलावृष्टि/तेज हवाओं के साथ वर्षा हुई, जिससे फसलें प्रभावित हुई है। फसल बीमा हेतु मण्डल के जनपदों के लिए नामित यूनिवर्सल सोम्पों जनरल इन्शोरेंस कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800-200-5142 तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार के टोल फ्री नम्बर 14447 पर किसान भाई जिन्होने बीमा कराया है।
वह अपने प्रभावित फसलों के सम्बन्ध में सर्वे हेतु सूचित कर सकते है या आवेदन कृषि विभाग के जिला कृषि अधिकारी अथवा उप कृषि निदेशक को प्राप्त करा सकते है। उक्त जानकारी संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने दी है। उन्होने बताया कि मण्डल में कुल 11 लाख किसान है, जिसमें से लगभग 01 लाख किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया है।