झांसी: मॉडर्न स्कूल सिविल लाइन झोकन बाग झाँसी में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए झाँसी का पहला रूफ-टॉप बॉलीबॉल, बास्केट बॉल, बेडमिन्टन टर्फ कोर्ट का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रम के साथ होलिक्रोस चर्च के पास्टर गिल के कर-कमलों से साथ में मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के संस्थापक केप्टन श्री अरविन्द विश्वनाथन एवं संस्थापिका श्रीमति शान्ति विश्वनाथन, चेयरमेन डॉ॰ रोहिन विश्वनाथन एवं मॉडर्न स्कूल की प्राचार्या श्रीमति अंशिता विश्वनाथन और प्रबंध निर्देशक श्री अपूर्व शुक्ला एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमति रत्ना शुक्ला जी के सानिध्य में हुआ ।
अन्तर्राष्ट्रिय स्तर के रूफ टॉप बॉलीबॉल, बास्केट बॉल, बेडमिन्टन टर्फ कोर्ट जो कि मॉडर्न स्कूल सिविल लाइन झोकन बाग झाँसी के प्रांगण में बना हुआ है । जहां शिक्षा के साथ खेलो में भी मेधावी छात्र – छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झाँसी का नाम रोशन किया इसमें जहाँ CISCE सीआइएससीई छेत्रीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगिता हो या एथेलेटिक्स गेम्स, योगा कराटे, टायक्वोंडो की विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण एवं रजत पदकों के अम्बार के साथ विभन्न ट्राफियो को हासिल कर मॉडर्न स्कूल का परचम लगातार फहर रहा है ।
चेयरपर्सन सर ने अपने उद्बोधन मे छात्र – छात्राओं को खेल की भावना ओर सेवा एवं समर्पण की भावना के साथ आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाये प्रदान की स्कूल के सभी मेधावी छात्र – छात्राओं को लगातार सफ़लताओ के लिए बधाई दी ।
1 comment
Spot on wth this write-up, I sriously feel thks website needs a lott moore attention. I’ll probably bee returnin tto seee more, thans ffor the info!