Janta Now
उत्तर प्रदेशटूंडला

टूंडला : श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की बैठक हुईं

रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान 

टूंडला: श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की बैठक हाईवे रीजेंसी संघ कार्यालय टूंडला पर संपन्न हुई समिति के जिला संयोजक सीताराम एडवोकेट ने कहा कि संघ दृष्टि से टूंडला के प्रत्येक हिंदू परिवार तक पीले चावल, भगवान राम का चित्र व निमंत्रण पत्र दिया जाएग 24 दिसंबर को टूंडला दीपा के चौराहे से बड़े चौराहे तक मातृ शक्ति द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी मातृशक्ति अपने अपने घर से कलश सजाकर व पीले वस्त्र में आएंगी यात्रा में भगवान राम से सजा हुआ रथ साथ चलेगा जिसमें अयोध्या से आए हुए गानों की धुन बजेगी 17 दिसंबर को प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर बड़ी-बड़ी बैठक की जाएंगी।

यात्रा का संयोजक दिनेश गुप्ता व सहसंयोजक मनप्रीत सिंह कीर को बनाया मातृ शक्ति रूप के रूप में श्रीमती प्रतिभा उपाध्याय के साथ सैकड़ो बहने भाग लेंगी बैठक में योगेंद्र उपाध्याय, जिला प्रचारक सचिन कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, यतेंद्र जैन, रघु धाकरे, सहित राम भक्त उपस्थित रहे

Related posts

लखनऊ : कोहरे की मार… सड़क हादसों में 17 की गई जान, यातायात बाधित होने से यात्री परेशान

पंजाब में रहकर डियूटी करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम की नही हुई कोई विभागीय जांच

jantanow

जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

फुटपाथ क़े दोनों और लगे पालिका क़े गेट क़े पिलर,अतिक्रमण करने वालो के लिए वरदान साबित हो रहे है 

सरूरपुर में हुआ निशुल्क कम्प्यूटर लैब और लाईब्रेरी का शुभारम्भ

साई धाम में छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए

jantanow

Leave a Comment