Janta Now
टूंडला : उत्तर मध्य रेलवे कालेज में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ...
उत्तर प्रदेशजिलाटूंडलाधर्म

टूंडला : उत्तर मध्य रेलवे कालेज में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ…

रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान 

टूंडला 23 अक्टूबर, नगर में प्रथम दुर्गा महोत्सव क़े आयोजन क़े प्रमुख बंगाली क़े नॉर्दर्न रेलवे इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर घोष द्वारा श्री गणेश हुआ था वर्ष 1936 में उत्तर रेलवे इंटर कॉलेज के प्रचार्य द्वारा दुर्गा महोत्सव प्रारम्भ हुआ तब से अब तक यह आयोजन सम्पन्न होता आ रहा है।टूंडला : उत्तर मध्य रेलवे कालेज में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ...

बताया जाता है कि नगर नगर में दुर्गा पूजा की स्थापना वर्ष 1936 से प्रारंभ हुई थी इस महोत्सव को पारंपरिक ढंग से बंगाली समाज द्वारा विधिवत आयोजन किया जाता रहा है। दुर्गा पूजा में बंगाली समाज के परिजनों द्वारा अद्भुत नृत्य का आयोजन की प्रस्तुति बड़े-बड़े निराले ढंग से की जाती है । इस तीन दिवसीय आयोजन में मां दुर्गा की पूजा में खिचड़ी भोग का प्रतिदिन भंडारा संपन्न होता है । टूंडला : उत्तर मध्य रेलवे कालेज में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ...

जिसमें क्षेत्र की जनता उसे महाप्रसादी को ग्रहण करती है नगर मैं वर्तमान समय में उत्तर भारत मैं आगरा मंडल में द्वितीय स्थान के रूप में नगर टूंडला की एक अद्भुत पहचान है । वर्तमान समय में नगर के तमाम आयोजकों द्वारा एक दर्जन से अधिक स्थलों पर दुर्गा पूजा की जाती है ।ज्ञात हो कि कोरोना काल में तमाम होने वाले आयोजनों में विराम जरूर लगा था ।

Related posts

सर्व कल्याण सेवा संस्था द्वारा किये गए अनेकों समाजसेवा के कार्य

jantanow

कमीशनबाजी की भेंट चढ़ी गांवों में बनी पानी की टंकिया , जनता को नहीं मिल रहा शुद्ध जल

पुण्यतिथि पर आत्मानन्दपुरी महाराज की महिमा का हुआ गुणगान

jantanow

बागपत शहर के शिव भूमिया मंदिर पर लगे गणेश भंडारे में उमड़ी लोगों की भीड़

jantanow

आगन्तुकों हेतु नहीं है कप्तानगंज ब्लाक परिसर में स्वच्छ शौचालय

Bhupendra Singh Kushwaha

Ola cabs की फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर 28 लाख की ठगी करने वाले अन्तर्राजिय अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार

jantanow

Leave a Comment