कप्तानगंज -बस्ती भाई बहन के आपसी जमीनी विवाद के चलते भाई प्रदीप कुमार पुत्र पल्टू ने लगाई फांसी । सूत्रों के मुताबिक़ पिता पल्टू के मरने के बाद तीन बहिनों में दो बहिनों ने पैतृक जमीन में लगातार हिस्सा कर रही थी मांग ।
दो बहिनों द्वारा पैतृक जमीन के हिस्सा को लेकर भाई प्रदीप कुमार से प्रतिदिन चलता था विवाद । मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि दो बहिनों के द्वारा पैतृक संपत्ति की मांग व विवाद में उलझकर भाई प्रदीप कुमार ने फांसी लगाकर दी जान ।
मृतक प्रदीप कुमार के दो बहिनों एवं गांव के दो युवकों पर फांसी लगाने के लिए उकसाने का मृतक के भाई ने लगाया आरोप।फांसी लगने की सूचना पर पहुंचे कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दूबे ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी कप्तानगंज पुलिस । बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरहटा के राजस्व गांव मीतासोती से जुटा मामला ।