रिपोर्ट ,दिलीप कुमार
कलवारी। दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिपालपुर गांव में तालाब के किनारे एक विशालकाय अजगर निकालने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को बोर में भरकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।गांव में निकला विशालकाय अजगर,वन विभाग की टीम पहुंची
अप्रैल माह शुरू होते ही भीषण गर्मी होने लगी है। गर्मी में अजगर बाहर निकल रहे हैं। बुधवार की दोपहर में हरिपालपुर गांव के तालाब में एक विशालकाय अजगर दिखा। अजगर को देखने के लिए लोगों की भी लगी रही। लोगों ने उसे बाहर निकाल तो देखा अजगर के शरीर पर दो स्थान पर प्लास्टिक की रस्सी से बांधा गया है।
ग्रामीणों ने से फोन करके वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने विशाल का अजगर को बोरे में भरकर अपने साथ ले गई। टीम ने बताया अजगर को जंगलों में छोड़ दिया जाएगा। गर्मी होने के चलते अजगर बहार निकल रहे हैं। इनको बचाना हम सभी का कर्तव्य है।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"