Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

गांव में निकला विशालकाय अजगर,वन विभाग की टीम पहुंची

रिपोर्ट ,दिलीप कुमार

कलवारी। दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिपालपुर गांव में तालाब के किनारे एक विशालकाय अजगर निकालने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को बोर में भरकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।गांव में निकला विशालकाय अजगर,वन विभाग की टीम पहुंची

अप्रैल माह शुरू होते ही भीषण गर्मी होने लगी है। गर्मी में अजगर बाहर निकल रहे हैं। बुधवार की दोपहर में हरिपालपुर गांव के तालाब में एक विशालकाय अजगर दिखा। अजगर को देखने के लिए लोगों की भी लगी रही। लोगों ने उसे बाहर निकाल तो देखा अजगर के शरीर पर दो स्थान पर प्लास्टिक की रस्सी से बांधा गया है।

ग्रामीणों ने से फोन करके वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने विशाल का अजगर को बोरे में भरकर अपने साथ ले गई। टीम ने बताया अजगर को जंगलों में छोड़ दिया जाएगा। गर्मी होने के चलते अजगर बहार निकल रहे हैं। इनको बचाना हम सभी का कर्तव्य है।

Related posts

मोनिका यादव राष्ट्रीय लोकदल की बागपत जिला उपाध्यक्ष बनी

Bhupendra Singh Kushwaha

जिले में 73 लेखपालों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र

राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन

शिक्षित युवा से बनेगा विकसित भारत: अमन कुमार

Vedansh (Baghpat)

Jalaun News Today : जालौन में छात्रों से भरा ऑटो पलटा , हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र

jantanow

रोटरी क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर

Bhupendra Singh Kushwaha

Leave a Comment