Home » देश - दुनिया » UNESCO Inclusive Policy Lab नेटवर्क से जुड़े बागपत के अमन कुमार

UNESCO Inclusive Policy Lab नेटवर्क से जुड़े बागपत के अमन कुमार

Picture of Baghpat

Baghpat

यूनेस्को के इन्क्लूसिव पॉलिसी लैब नेटवर्क से जुड़े अमन कुमार, कॉन्टेस्ट 360 प्रोजेक्ट के अंतर्गत युवाओं को सशक्त करने पर हुआ चयन

बागपत। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) पर कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार (Indian Social Worker Aman Kumar) को यूनेस्को के इन्क्लूसिव पॉलिसी लैब (UNESCO Inclusive Policy Lab) नेटवर्क की सदस्यता मिली है। यूनेस्को इन्क्लूसिव पॉलिसी लैब का उद्देश्य दुनियाभर में समावेशी विकास (Inclusive Development) यानि सभी वर्गों के विकास को बढ़ावा देना है जिसके लिए विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों (Experts of Diverse Fields) से राय लेकर समावेशी विकास केंद्रित पॉलिसी (Inclusive Development Centred Policies) निर्माण हेतु कार्य किया जाता है। वर्तमान में यूनेस्को आईपीएल नेटवर्क में दुनियाभर से 2220 विशेषज्ञ जुड़े है।

युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार
युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार

उल्लेखनीय है कि अमन कुमार द्वारा प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 (Project Contest 360) संचालित कर शैक्षिक अवसरों को समान रूप से (Equal Access to Educational Opportunities) प्रदान करने के साथ साथ शिक्षा व कौशल (Education and Skill) के लिये युवाओं को सशक्त (Youth Empowerment) किया जा रहा है। युवा अमन कुमार ने बताया कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की समावेशी विकास रिपोर्ट 2018 (Inclusive Development Report 2018) में भारत को 62वां स्थान मिला था, वहीं जनभागीदारी और अंत्योदय सिद्धांत (Public Participation and upliftment of the last person) के साथ क्रियान्वित हो रहे विकास कार्यक्रमों (Development Programmes) से भारत की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है जिसमें युवाओं की अहम भूमिका (Important Role of Youth) है।

Baghpat
Author: Baghpat

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स