बागपत। (Baghpat News) नदियों के संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही महिला स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लखनऊ में गंगा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र बागपत की युवा स्वयंसेविका सुषमा त्यागी को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह द्वारा राज्य स्तरीय गंगा सम्मान से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री ने सुषमा को युवा आयु में नदियों के संरक्षण के लिए अनुकरणीय कार्य करने पर सराहा और उनका उदहारण देते हुए अन्य को प्रेरित किया।
लखनऊ में बागपत की सुषमा त्यागी को मिला राज्य स्तरीय गंगा सम्मान, बढ़ाया जिले का मान
सुषमा ने कहा कि सम्मान पाकर उनको और अधिक समर्पण से जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा मिली है और अब वह इस अभियान में युवा साथियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए और लगन से कार्य करेगी ताकि बागपत को सजल बनाया जा सके और आगामी भूजल संकट से जिले को राहत मिले।
वहीं उनको सम्मान मिलने पर जिले के युवा स्वयंसेवक अमन कुमार, ऋषभ ढाका, देवांश गुप्ता सहित अन्य ने उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मूल रूप से सुषमा त्यागी, गांव नैथला की निवासी है और सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज में अध्ययनरत है।