रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान
टूंडला : प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 2:00 बजे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया । साथ ही जो दुकानदार कोयले की भट्टी जला कर वायु प्रदूषण फैला रहे थे उन सभी दुकानदारों व अतिक्रमण करने वालो के प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए चालान किए ।
जिसमे अमर बैंड रुपये 50 रुपये, शाकिर 1000,नदीम 500, लच्छू जैन अतिक्रमण जुर्माना रुपये 1000 लगाया गया जिस मौके पर अतिक्रमण प्रभारी श्री अशोक कुमार शर्मा,जलकल प्रभारी श्री नर सिंह,नवल किशोर,पकंज,सत्यम आर0पी0 सिंह आदि पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।