Janta Now
Online घर बैठे पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ? Personal loan kaise milega
Banking-Loan

Online घर बैठे पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ? Personal loan kaise milega

घर बैठे किसी भी बैंक से 2 मिनट में personal लोन कैसे लें | Online घर बैठे पर्सनल लोन कैसे मिलेगा | Personal loan kaise milega

Online घर बैठे पर्सनल लोन कैसे मिलेगा : दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे जीवन में कभी कभी या किसी समय पैसों की जरूरत पड़ सकती है। कभी-कभी हम अपने दोस्तों से अपने रिश्तेदारों से भी उधार लेकर अपना काम चलाते हैं लेकिन कभी कबार दोस्तों या रिश्तेदारों से भी मदद नहीं मिल पाती उस स्थिति में instant personal loan आपके लिए  काम आ सकता है.। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी बैंकों ने इस योजना को शुरू किया है इसके अंतर्गत अपनी जरूरत के मुताबिक घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में लोन ले सकते हैं।

Online घर बैठे पर्सनल लोन कैसे मिलेगा

आपको बताते चलें कि पर्सनल लोन में बैंक और भी कई प्रकार के वित्तीय  संस्थानों द्वारा लोगों का पैसा जमा करने के साथ ही अन्य प्रयोजनों को पूरा करने के लिए ऋण के रूप में धनराशि प्रदान करता है। बैंक से लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती और लोगों को बहुत कम ब्याज दरों उपलब्ध कराया जाता है।  आप लोग व्यक्तिगत अपने जीवन में किसी भी आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति के लिए instant personal loan ले सकते हैं। साथ लोगों को यह लोन एक साथ नहीं चुकाना  पड़ता आप लोग उसे धीरे-धीरे आसान किस्तों के माध्यम से पूरा कर सकते हैं ।

UP Ration Card 2022 ऑनलाइन आवेदन करें | फॉर्म डाउनलोड | Online UP Ration Card Kaise Banaye

Personal Loan को ही क्यू चुने

दोस्तों जैसा कि आपको बता दें कि बैंक और वित्तीय संस्थानों द्वारा विभिन्न प्रकार से लोन प्रदान किए जाते हैं | लेकिन पर्सनल लोन अन्य सभी प्रकार के लोन से ज्यादा अच्छा और लाभदायक है और आपको बता दें कि पर्सनल लोन की सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ और सिर्फ 3 दिन के अंदर अप्रूवल कर दिया जाता है । और आप इसे आसान किस्तों (easy EMI) मैं भी चुका सकते है।

Installment facility with low interest rate

अगर आप personal लोन लेना चाहते है तो इसमें एक खास बात यह है। किअन्य किसी प्रकार के Loan की अपेक्षा Personal Loan बहुत ही आसानी से मिल जाता है! लेकिन Paysense पर व्यक्तिगत ऋण काफी कम से कम ब्याज दर चुकानी होती है। इस Loan में यह भी सुविधा होती है कि इसे आप वापस करने को लेकर अपनी सुविधा के अनुसार अधिक से अधिक किश्तों (Installment) में भुगतान कर सकते है।

There will be no need for a guarantor in a personal loan

बैंक आपके cibil score के मुताबिक लोन की राशि सूचित करता है। आपको बता दें कि अगर कोई भी बैंक आपको लोन देता है तो एक या दो गारंटर की अनिवार्यता आवश्यक रूप से मांग करता है । गारंटर के रूप 18 वर्ष से अधिक की उम्र कोई भी हो सकता है। कोई भी बैंक गारंटर की मांग इसलिए करता है कि अगर किसी भी परिस्थिति मे लोन लेने वाला व्यक्ति लोन को वापस नहीं करता तो बैंक गारंटर से पैसे की वसूली करेगा। लेकिन पर्सनल लोन में आपको किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती ।

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट के आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • निवास का प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • (पिछले 3 या 6 महीने की वेतन पर्ची के साथ-साथ 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • Passport size photograph
  • Mobile Number
  • Aadhar Card
  • Passport
  • driving license
  • PAN card
  • Proof of residence
  • Income Proof
  • (Last 3 /6 months salary slip as well as 3/6 months bank statement

पर्सनल लोन लेने कि पात्रता क्या है

  • अगर आप लोग personal लोन लेना चाहते है तो आप भारत के निवासी होने चाहिए
  • अगर आप किसी भी प्राइवेट संस्था में जॉब करते है तो आपको मासिक वेतन 15 हजार रुपये से कम नहीं होना चाहिए
  • Personal Loan लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
  • अगर आप एक businessman है तो आपकी मंथली इनकम 18 हजार रूपये प्रतिमाह से कम नहीं होनी चाहिए

Personal Loan Online Apply कैसे करे | personal loan kaise milega hindi

  • इसमें सबसे पहले आपको ICICI Bank कि ऑफिसियल website पर जाना होगा
  • अब आपको ऑफिसियल website को open करने के बाद आपके सामने इसका होम पेज open होकर आ जायेगा
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा आपको यहाँ पर online apply section में personal लोन पर click करना है
  • अब आपके सामने एक new पेज खुलकर आयेगा! जिसमे Personal Loan, Home Loan, Car Loan आदि बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे
  • इसमें से आपको personal लोन के विकल्प पर click करना होगा
  • इसके बाद अब एक new पेज open होकर आयेगा अगर आप इसमें पहले कस्टमर है तो आप Net Banking, Credit Card, Debit Card, Loan Account में से किसी एक ऑप्शन को Select करके आगे बढ़ सकते है
  • अगर आप कस्टमर नहीं है तो आपको skip &continue as Guest पर click करना होगा
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन form खुलकर आ जायेगा यहाँ पर पूछी गयी सभी जानकारी आपको सही भरनी होंगी
  • इसके बाद आपसे पूछे गए जो भी दस्तावेज है वह सभी अपलोड करने होगे
  • संबंधित सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद समीक्षा के पश्चात लोन अप्रूवल हो जाने पर लोन कि धनराशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी
  • इस प्रकार से आप लोग लोन लेने के लिए online apply कर सकते है! और आसानी पूर्वक प्राप्त भी कर सकते है।

Related posts

personal loan apply online | CIBIL Score जीरो फिर भी मिलेगा लोन, जाने पहली बार कैसे मिलता है लोन, कितनी होगी रकम?

jantanow

Home Loan को जल्दी चुकाने का तरीका | होम लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

jantanow

Leave a Comment