Janta Now
टूंडला

टूंडला पुलिस ने अवैध गांजे के साथ तीन महिलाओ को किया गिरफ्तार 

रिपोर्ट -सचिन सिंह चौहान 

टूंडला : Tundla क्षेत्र मे बुधवार को स्थानीय थाना के अंतर्गत फिरोजाबाद मार्ग के पास के. डी. होटल के पास खाली पड़े मैदान से तीन महिलाओं के पास अवैध रूप से गांजे के तीन पैकेट के साथ बरामद कर स्थानीय पुलिस गिरफ्तार किया.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार तीन महिलाओं को समय 2:30 बजे के.डी.होटल के पास सर्विस रोड के किनारे स्थित खाली ग्राउंड से तीन महिलाओं भारती पत्नी राकेश, वंदना पत्नी दीपक, मीरा पत्नी गौतम उनके पास बरामद गांजे का वजन एक किलो 900 ग्राम के लगभग बरामद किया तीनो महिला नगला खुशहाली भोगीपुरा थाना शाहगंज आगरा निवासी है को अलग-अलग तीन पैकेट अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया .

 

उक्त महिलाओं ने पूंछतांछ में बताया है कि हमारी मराठा बस्ती की अधिकांश महिलाएं और हम मेला, मंदिर, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मंगल बाजार,बस,टैंपो में बैठे लोगों आदि भीड़भाड़ वाली जगहो से महिलाओं के साथ चैन कटिंग व पर्स चोरी की घटनाएं करती है. साथ ही अधिक रुपया कमाने के लिए रास्ते चलते या मेलो आदि में चिलम पीने वालों लोगो को गांजे की पुड़िया बनाकर भी बेचती हैं.बरामदगी के आधार पर मु अ स 128/24 धारा 8/20 NDPS act में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Related posts

Republic Day 2024 | टूंडला में ७५ वें गणतंत्र दिवस समारोह को बहुत धूमधाम से मनाया गया

फिरोजाबाद : चार दिन पूर्व हुई टूण्डला में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

jantanow

Tundla News : नगर भ्रमण पर गये ईओ टुंडला और सभासद से हुई अभद्रता

शराब के नशे में बेटे ने पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट

jantanow

स्टेशन मार्ग पर बने प्रवेश द्वार को पालिका कर्मचारियों द्वारा हटाया गया

ताज ट्रेपीजियम के अंतर्गत आने वाले कॉल डिपो को प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में सील किया

Leave a Comment