Table of Contents
Toggleबागपत। नेहरू युवा केन्द्र बागपत (Nehru Yuva Kendra Baghpat) से संबद्ध उड़ान यूथ क्लब (Udaan Youth Club) द्वारा दिग्विजय दिवस (Digvijay Diwas) को महोत्सव के रूप में मनाए जाने की पहल की गई है जिसके अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों (educational activities) का आयोजन कर ऑनलाइन माध्यम (online platform) से हजारों लोगों को दिग्विजय दिवस के इतिहास (history of Digvijay Diwas) से परिचित कराते हुए नागरिक कर्तव्यों (responsible citizenship) का पालन करने के लिए प्रेरित करने के प्रयास किए जायेंगे।
शिकागो की विश्व धर्म संसद में भाषण
विदित हो कि स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) द्वारा 11 सितंबर 1893 को शिकागो की विश्व धर्म संसद (Parliament of the World’s Religions, Chicago) में दिए गए ऐतिहासिक भाषण (historic speech) ने न केवल भारत (India) को वैश्विक मंच (global platform) पर गौरवान्वित किया, बल्कि भारतीय संस्कृति (Indian culture) और आध्यात्मिकता (spirituality) की समृद्ध धरोहर (rich heritage) को भी पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।
दिग्विजय दिवस मनाने की शुरुआत
उनके इस भाषण ने भारत की सहिष्णुता (tolerance), एकता (unity), और विश्व बंधुत्व (global brotherhood) के संदेश को प्रखरता से उजागर किया, जिससे भारत की प्रतिष्ठा (reputation) में अभूतपूर्व वृद्धि (remarkable growth) हुई। इस दिन को “दिग्विजय दिवस” के रूप में मनाना स्वामी विवेकानंद की अद्वितीय विरासत (unique legacy) का सम्मान और उनके विचारों (thoughts) को आगे बढ़ाने का प्रयास है, जो आज भी समकालीन समाज (contemporary society) के लिए प्रासंगिक हैं।
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का शुभारंभ
दिग्विजय महोत्सव (Digvijay Mahotsav) की शुरुआत करते हुए उड़ान यूथ क्लब के अध्यक्ष अमन कुमार (Aman Kumar) द्वारा जिम्मेदार नागरिकता एवं एकजुटता प्रश्नोत्तरी (responsible citizenship and unity quiz) शुरू की गई है। ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में सभी आयु वर्ग (age groups) के लोग शामिल हो सकते हैं और दिए गए 15 बहुविकल्पीय प्रश्नों (15 multiple-choice questions) का सही उत्तर देकर विजेता (winners) बन सकते हैं। विजेताओं को उड़ान यूथ क्लब द्वारा डिजिटल प्रतिभागिता प्रमाण पत्र (digital participation certificate) प्रदान किया जाएगा और दिग्विजय दिवस पर लेख (article) लिखकर अपने विचार प्रकट करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा जो आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर प्रकाशित किया जाएगा। वहीं 11 सितंबर को क्विज के समापन दिवस (quiz closing day) पर सभी विजेताओं के नाम भी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे।
उड़ान ने वॉलंटियर और संगठनों को किया आमंत्रित
दिग्विजय महोत्सव की सफलता के लिए उड़ान यूथ क्लब ने वॉलंटियर (volunteers) एवं संगठनों (organizations) को भी इस पहल से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है जिसमें उनके द्वारा 100 प्रतिभागियों (100 participants) को क्विज में प्रतिभाग कराने पर उन्हें विशेष प्रोत्साहन प्रमाण पत्र (special appreciation certificate) प्रदान किया जाएगा।

