Janta Now
अमन की कहानी ने बागपत को दिलाई अनूठी पहचान, 21 दिसंबर को राज्य युवा उत्सव में करेंगे प्रतिभाग
उत्तर प्रदेशजिलाबागपत

अमन की कहानी ने बागपत को दिलाई अनूठी पहचान, 21 दिसंबर को राज्य युवा उत्सव में करेंगे प्रतिभाग

बागपतBaghpat युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा लखनऊ में आयोजित किए जा रहे एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर आधारित तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव में बागपत के युवा लेखक अमन कुमार (Aman Kumar) शामिल होंगे। विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में अमन कुमार ने कहानी लेखन स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और मंडल स्तर पर भी सर्वश्रेष्ठ कहानी लिखते हुए अव्वल रहकर जिले का नाम रोशन किया था।

अमन कुमार, गांव ट्यौढी के निवासी है और मात्र 21 वर्ष की आयु में एक लेखक, फोटोग्राफर, सामाजिक उद्यमी, नवाचारक, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान बना चुके है
अमन कुमार

अब राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होकर प्रदेश के 18 मंडलों के प्रतिभागियों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्पर्धा में मेरठ मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन लखनऊ में 21-23 दिसंबर को विवेकानंद सभागार, आईजीपी में किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के प्रत्येक मंडल से भिन्न भिन्न विधाओं के चयनित विजेता शामिल होंगे।

बागपत के अमन कुमार करेंगे उत्तर प्रदेश युवा उत्सव में नाम रोशन, मेरठ मंडल का करेंगे प्रतिनिधित्व

मेरठ मंडल की टीम में जनपद बागपत से अमन कुमार शामिल होकर जिले का नाम रोशन करेंगे। अमन कुमार (Aman Kumar) ने कहा कि वह बेहद उत्साहित है और निश्चित ही मंडल का नाम रोशन करेंगे। मंडल स्तर पर अपनी कहानी में अमन ने एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर लिखते हुए उन सभी घटनाओं का भी उल्लेख किया था जो बागपत की पृष्ठभूमि से जुड़ी है जिसमें क्रांति गांव बसौद, बड़ौत की शिवदेवी तोमर, खेकड़ा की नीरा आर्या, बिजरोल के बाबा शाहमल सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों पर कहानी लिखी थी।

बागपत के अमन कुमार करेंगे उत्तर प्रदेश युवा उत्सव में नाम रोशन, मेरठ मंडल का करेंगे प्रतिनिधित्व

मूल रूप से अमन कुमार, गांव ट्यौढी के निवासी है और मात्र 21 वर्ष की आयु में एक लेखक, फोटोग्राफर, सामाजिक उद्यमी, नवाचारक, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान बना चुके है। विभिन्न संस्थानों ने उन्हें कई उपाधियों से अलंकृत किया और वह विभिन्न अवसरों पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है। यूनेस्को, यूनिसेफ, पेटा इंडिया, हंड्रेड एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ कार्य कर रहे है।

आइए सीखे महान विचारकों के साथ सफर कर स्वयं में निहित प्रकाश की खोज करने की कला 

लेखन स्पर्धा में युवा लेखक अमन कुमार ने बागपत जिले का नाम किया रोशन 

YouthFestival: युवा उत्सव कहानी लेखन में अमन कुमार प्रथम, भाषण में सुषमा रही अव्वल

Related posts

हर्रैया ब्लाक में तैनात सचिव दुर्गा प्रसाद मनरेगा भ्रष्टाचार में प्राप्त कर रहे प्रथम स्थान

कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम का होगा भव्य कायाकल्प – राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज

कप्तानगंज ब्लाक में तैनात सफाईकर्मी साफ-सफाई कार्य छोड़कर विधायक के साथ कर रहा नेतागिरी

आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें – एडीएम

jantanow

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाला मुख्य आरोपी सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी लालगंज पुलिस के गिरफ्त से बाहर

jantanow

जाहिद कुरैशी का बागपत की राजनीति में शानदार आगाज

jantanow

Leave a Comment