Janta Now
गेहूं क्रय केंद्र
Agricultureउत्तर प्रदेशकृषिजिलादेशबस्तीराज्य

गेहूं क्रय केंद्र लारा में किसान को माला पहनकर केन्द्र प्रभारी ने शुरु किया तौल

रिर्पोट ,दिलीप कुमार

बस्ती। दुबौलिया विकासखंड के अंतर्गत गेहूं क्रय केंद्र लारा में केंद्र प्रभारी ने किसानों को माला पहनकर गेहूं की खरीद का शुभारंभ किया है। पहले दिन 75 कुंटल की गेहूं की खरीद हुई है। गेहूं की खरीद होने से किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली।

पहले दिन हुई 75 कुण्टल गेंहू की खरीद

दुबौलिया विकासखंड के अंतर्गत लारा में संचालित सरकारी गेहूं कार्य केंद्र पर बुधवार को केंद्र प्रभारी शिवम गुप्ता ने किसान राम हरीश चौधरी निवासी भदना को माला पहनकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया है। उसके बाद गेहूं की खरीद का शुभारंभ भी किया गया। केंद्र प्रभारी ने बताया पहले दिन 75 कुंटल की खरीदारी की गई है। वहीं किसानों ने बताया गेहूं के खरीद होने से हम लोगों में खुशी की लहर है। किसानों ने बताया गेहूं की फसल की मड़ाई की जा रही है। मड़ाई करने के बाद हम लोग सरकारी गेहूं करें केंद्र पर लाकर बेच रहे हैं। इससे हम लोगों को काफी फायदा मिला है।

सरकारी गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया गेहूं का समर्थन मूल्य 2275₹ प्रति कुण्टल निधारित है। 24 घंटे के अंदर भुगतान दिया जा रहा है। किसान गेहूं को बेचने के लिए ऑनलाइन करने के बाद गेहूं की खरीददारी की जा रही है।

Related posts

नगर में पथ बिक्रेता एवं दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण करने बाले दूकानदारों के खिलाफ कार्यवाही जारी

सपा कार्यकर्ताओ ने मनाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती

सारथी फाउंडेशन ने धूमधाम के साथ मनाया नेशनल अवार्डी विपुल जैन का जन्मदिन

विवेक जैन ( बागपत )

भारतीय नोटों पर भगवान श्री कृष्ण की फोटो प्रकाशित कराने की मांग

jantanow

बस्ती: आईजीआरएस संदर्भो के निस्तारण की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Agra News : किराए के मकान में रहकर महिला कर रही थी देह व्यापार का धंधा

Leave a Comment