रिपोर्ट,दिलीप कुमार
बस्ती। जिले प्राथमिक विद्यालय हरिपालपुर में वार्षिकोत्सव के साथ प्रगति प्रमाण पत्र एवं मेडल का वितरण किया गया। बच्चों को प्रगति पत्र एवं मेडल मिलने से चेहरे खिल गये।
दुबौलिया विकास खण्ड के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय हरिपालपुर में वार्षिकोत्सव के साथ प्रगति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रभूषण रावत ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन शुरु हो गया है। वहीं कक्षा पांच के बच्चों को प्रमाण देकर एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया है।
इस दौरान एआरपी महेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने सरकारी विद्यालय में मिलने वाली योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाध्यापक चन्द्रभूषण रावत, पारसनाथ, राम भरत चौधरी, माया देवी, कंचना देवी सहित शिक्षकों ने प्रगति पत्र के मेडल देकर छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान अभिभावक भी मौजूद रहे।