Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » सी साइनिंग स्टार बने खेकड़ा के छात्र वैभव जैन

 सी साइनिंग स्टार बने खेकड़ा के छात्र वैभव जैन

सी लैंग्वेज की सी साइनिंग स्टार प्रतियोगिता में वैभव जैन ने किया प्रथम स्थान प्राप्त
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत के स्यादवाद इंस्टीटयूट ऑफ रिसर्च एंड हायर एजुकेशन द्वारा बीसीए और बीटेक कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए सी लैंग्वेज की सी साइनिंग स्टार नाम से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद बागपत और आस-पास के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में स्यादवाद कॉलेज के वैभव जैन पुत्र अजय जैन खेकड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सी साइनिंग स्टार बने।







सी लैंग्वेज की सी साइनिंग स्टार प्रतियोगिता में वैभव जैन ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

खेकड़ा की उर्वशी जैन ने किया आईसीएसई बोर्ड 2022 में जिला टॉप

गेटवे ने फिर रचा इतिहास, कक्षा 10 में एकलव्य ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिला टॉप

दूसरे स्थान पर स्यादवाद कॉलेज के अनस मलिक, तीसरे स्थान पर आईआईएमटी कॉलेज मुरथल के सौरव महिपाल, चौथे स्थान पर स्यादवाद कॉलेज की ग्रेसी नैन व पांचवे स्थान पर स्यादवाद कॉलेज के ऋषभ वर्मा रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संस्था के सचिव शिखर चंद जैन, निर्देशक शशिकांत शर्मा, उपनिदेशक प्रवीण मलिक, भगत सिंह तोमर, अनुग्रह पाठक, मीनाक्षी चौहान, सुप्रिया जैन, अजय तोमर, विकास चौहान, धर्मेन्द्र आदि का विशेष सहयोग रहा।



Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स