क्राइम रिपोर्टर ,सचिन सिंह चौहान
Agra News: केमिकल व्यापारी के घर लूट के दौरान हत्या के मामले टेम्पो चालक के साथ चार दिन रैकी के बाद बनायीं लूट की योजना एक और आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार…
अपको बताते चले कि ताजनगरी आगरा के थाना हरी पर्वत के विजय नगर मे दोपहर के समय दिनांक 01/4/2024 को केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की लूट के दौरान हत्या मे शामिल आरोपी लोडिंग टेम्पो चालक भोला उर्फ़ जलाउद्दीन निवासी चन्दपा हाथरस को पुलिस ने पालीवाल पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से पुलिस ने ऑटो, एक तमंचा और दो हज़ार रूपये बरामद किये है,पुलिस की पकड़ से अभी मास्टरमाइंड क़ासिम और आरोपी नौकर दूर है उनके सहयोगी सालिब और आशु ठाकुर की तलाश मे जुटी हुए है। पुलिस का कहना है जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
भोला उर्फ़ जलाऊदीन ने पूछ -तंछ मे उसने बताया की क़ासिम के साथ मिलकर टेम्पो से चार दिन तक रैकी करने के बाद लूट की योजना बनाई गयी थी । जुए और नशे की लत के कारण उस पर काफ़ी क़र्ज़ हो गया था । उसे चुकाने के लिए वह लूट मे शामिल हुआ था, उसने सलीम के साथ लूट के दौरान लोडिंग टेम्पो से निगरानी की थी ।अब मुख्य सरगना लोकेश, क़ासिम, आशु ठाकुर और सालिब की तलाश की जा रही है ।
ए. सी. पी मयंक तिवारी जी ने बताया की फरार आरोपियों को उनके घरवाले सहयोग दे रहे है। छुपाने मे उनकी मदद कर रहे है, जल्द ही उनकी भी गिरफ़्तारी होगी। आरोपियों को सरक्षण दे रहे लोगो पर भी पुलिस कार्यवाही करेंगी ।