personal loan apply online : यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिन्हें लोन की आवश्यकता है लेकिन उनका CIBIL
स्कोर जीरो है । आपको बता दें कि सिविल स्कोर लोन लेने के साथ ही बनता है। अगर आपने कभी लोन नहीं लिया है और आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score)अभी तक जीरो है फिर भी आपको लोन मिल सकता है ।हालांकि ऐसे में लोन मिलना मुश्किल होता है लेकिन कुछ बैंक ऊंची ब्याज दर पर कुछ रकम आपको लोन के रूप में दे सकते है।
क्रेडिट स्कोर ना होने पर लोन कैसे मिलेगा | personal loan apply online
अक्सर किसी को एकसाथ ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है तो दिमाग में सीधे लोन लेने का खयाल आता है। लेकिन उसके लिए आपको कई तरह की शर्तों को पूरा करना होता है । लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) अच्छा होना चाहिए । क्योंकि बैंक आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही लोन की राशि और उसकी ब्याज दर निर्धारित करता है। लेकिन अगर किसी ने पहले कभी लोन नहीं लिया है यानी उसका क्रेडिट स्कोर जीरो है तो उसे लोन कैसे मिलेगा?
आपको बताते चले कि क्रेडिट स्कोर ( credit score
) खराब होने या नहीं होने पर लोन मिलना मुश्किल होता है। लेकिन कुछ लोगों का यहां पर यह भी सवाल हो सकता है कि क्रेडिट स्कोर बनता कैसे हैं या खराब कैसे होता है ? तो उन लोगों के लिए हम बताना चाहेंगे कि क्रेडिट स्कोर आपके द्वारा लिए गए लोन किस्त (loan EMI) ड्यू डेट से पहले जमा करने पर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है।और वही आप यदि टाइम से किस्त (EMI) जमा नहीं करते तो आपका क्रेडिट स्कोर ( CIBIL ) कम होता चला जाता है। और लोन देने वाली बैंकों (Bank ) को लगता है यदि कम स्कोर वाले व्यक्तियों को लोन दे दिया तो उनका पैसा फंस सकता है।आइए जानते हैं बिना क्रेडिट स्कोर आपको पहली बार लोन कैसे मिल सकता है और उसकी राशि कितनी होगी । लेकिन जीरो क्रेडिट वालों को मिलने वाला लोन थोड़ा महंगा हो सकता है।
यह भी पढे –
पहली बार लोन लेने के लिए क्या है पात्रता?
personal loan apply online अगर आप एक सैलरीड एम्प्लॉई है और हर महीने आपके बैंक अकाउंट में आती है तो आपको लोन मिल सकता है। Online loan लेने के लिए नोकरी पेशा वालो की मासिक इनकम 13 हजार रुपये तो वहीं बिजनेसमैन की मासिक इनकम 15 हजार रुपये से ज्यादा होनी चाहिए ।कम से कम इतना अमाउंट हर महीने आपके बैंक अकाउंट में जमा होना चाहिए। इसके अलावा आपकी उम्र 21 साल से लेकर 57 साल के बीच में होनी चाहिए। अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो बिना क्रेडिट स्कोर के भी आपको लोन मिलने की संभावना रहती है।
क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए क्या करें | ऐसे बना सकते हैं अपना क्रेडिट स्कोर
आजकल online credit score
बनाना बहुत आसान हो गया है। आप किसी भी ऑनलाइन क्रेडिट लाइन credit line
या पे लेटर pay late
r जेसे की फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन और भी अन्य तरह के प्लेटफार्म है जो पे लेटर की सुविधा उपलब्ध कराते हैं । और paytm
पोस्ट पेड सुविधा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ निश्चित राशि खर्च करने के लिए दी जाती है। जिसे आपको एक बार खर्च करने के बाद एक तय अवधि में वापस चुकाना पड़ता है। जैसे जैसे आप इसे खर्च करने के बाद चुकाते जाते हैं आपकी credit card limit लिमिट बढ़ती जाती है। साथ ही आपको क्रेडिट उपलब्ध कराने वाली कंपनी आपकी रिपोर्ट क्रेडिट ब्यूरो credit bureau
के साथ शेयर करती है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर तैयार हो सकता है।
यह भी पढे –
हालांकि, इसमें आपको हर बार ड्यू डेट से पहले ही बिल चुकाने के पूरा ध्यान रखना चाहिए ।नहीं तो आपका क्रेडिट स्कोर बनने के साथ ही खराब होना शुरू हो जाएगा । क्रिकेट स्कोर खराब होने के साथ-साथ आपके पेनल्टी भी देनी होगी । क्योंकि बिना क्रेडिट स्कोर ( cibil score
के लोन देने वाले या पे लेटर pay later
की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनियां मनमाने तरीके से पेनल्टी वसूल करती हैं यही उनका मुख्य इनकम स्रोत होता है।