आगरा: घटना आगरा के थाना एत्मादौला क्षेत्र नुनीहाई में बीते कल मंगलवार दोपहर रेलवे लाइन के पास एक महिला बेहोशी की हालत मे मिली । आते जाते लोगों ने बेसुध हालत में सड़क किनारे महिला को देखा और पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने देखा महिला बेहोश हालत में पड़ी थी।
महीला के पास शराब की गंध भी आ रही थी। पुलिस द्वारा पूछने पर उसने सिर्फ अपना नाम बताया है और बताया की वह फ़िरोज़ाबाद की रहने वाली है । कुछ लोगो ने पुलिस को बताया की नुनीहाई मे फैक्ट्री एरिया के पास एक ऑटो आया वह रेलवे लाइन के किनारे पहुँचा अचानक एक महिला को फेंक दिया और ऑटो चालक ऑटो को अनियंत्रित गति फरार हो गया। बेसुध हालत में महिला को लेडी लायल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। उसके परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है । अगर कोई घटना हुई है तहरीर लेकर कार्यवाही की जाएगी।