Janta Now
आगराक्राइम

आगरा : ऑटो ड्राइवर महिला को बेहोश कर रेलवे लाइन के किनारे फेंककर फरार

आगरा: घटना आगरा के थाना एत्मादौला क्षेत्र नुनीहाई में बीते कल मंगलवार दोपहर रेलवे लाइन के पास एक महिला बेहोशी की हालत मे मिली । आते जाते लोगों ने बेसुध हालत में सड़क किनारे महिला को देखा और पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने देखा महिला बेहोश हालत में पड़ी थी।

महीला के पास शराब की गंध भी आ रही थी। पुलिस द्वारा पूछने पर उसने सिर्फ अपना नाम बताया है और बताया की वह फ़िरोज़ाबाद की रहने वाली है । कुछ लोगो ने पुलिस को बताया की नुनीहाई मे फैक्ट्री एरिया के पास एक ऑटो आया वह रेलवे लाइन के किनारे पहुँचा अचानक एक महिला को फेंक दिया और ऑटो चालक ऑटो को अनियंत्रित गति फरार हो गया। बेसुध हालत में महिला को लेडी लायल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। उसके परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है । अगर कोई घटना हुई है तहरीर लेकर कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

सावधान शहर में सक्रिय है ऑटो गैग , लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर करते है होटल मे सप्लाई

New Year Party in Agra : न्यू ईयर पार्टी के लिए प्रशासन की इजाजत अनिवार्य

Agra News | दलाल दे रहे थे जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का झांसा, प्रवर्तन दाल ने सात कि जगह पांच दबोचे 

आगरा में जनकपुरी महोत्सव के चलते 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित

बीती रात को हर्रैया क्षेत्र में तीन अलग – अलग घरों में हुई चोरी

प्यार में धोखा: 50 हजार रुपये के लिए ऐसी जगह किया 17 वर्षीय किशोरी का सौदा, जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था

jantanow

Leave a Comment