बड़ौत/बागपत। ट्योढी निवासी 22 वर्षीय युवा अमन कुमार (Aman Kumar) को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क में आमंत्रित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल द्वारा 16-18 अप्रैल को ग्लोबल यूथ फोरम 2024 का आयोजन संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में किया जा रहा है जिसके लिए काउंसिल के अध्यक्ष पाउला नरवाज़ ने पत्र भेजकर आमंत्रित किया है।
अमन कुमार ने बताया कि यूथ फोरम का आयोजन प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में किया जाता है जिसमें विभिन्न देशों के अग्रणी युवा शामिल होकर सतत विकास लक्ष्यों सहित विभिन्न प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा करते है। युवाओं की चर्चा से सामने आए नए विचारों और सुझावों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र अपनी युवा संबंधी नीतियों में बदलाव करता है।
ट्यौढी के अमन कुमार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क से आया आमंत्रण
अमन कुमार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा नीति ड्राफ्ट में भी योगदान दे चुके है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य की शिक्षा प्राप्त कर रहे है और यूनेस्को ग्लोबल यूथ कम्युनिटी, यूनिसेफ इंडिया यू एंबेसडर, नेहरू युवा केंद्र युवा मंडल अभियान, विज्ञान प्रसार नेटवर्क ऑफ साइंस क्लब सहित विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े है।