रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान
टूंडला : टूंडला नगर के होटलों में चल रहें गरम गोस्त के सौदागरों के खिलाफ समाचार प्रकाशित किये जाने पर कुपित होटल संचालकों ने मीडिया कर्मी की पिटाई कर घायल किये जाने की घटना का खुलासा हुआ हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार आगरा रोड स्थिति प्रिंस कुशवाहा ” साक्षय न्यूज ” के रिपोर्टर द्वारा विगत दिवस एक होटल के संचालक के खिलाफ होटल में अय्याशी कराये जाने की खवर चलाये जाने से कुपित हुए होटल संचालक नरेश चौहान, श्याम ,भोला चौहान द्वारा अपने गुर्गों के सहित पत्रकार से जमकर मारपीट की गई। मारपीट के दौरान दो मोबाइल एक कार एवं पीड़ित पत्रकार को जान से मारने की धमकी का तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है।